पति सहित तीन पर लगाया प्रताड़ना व घर से भगा देने का आरोप
राजगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र के बारद्वारी मौहल्ले में रहने वाली नवविवाहिता ने पति, सास और एक अन्य महिला पर दहेज की मांग को लेकर मानसिक रुप से प्रताड़ित, विरोध करने पर घर से भगा देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने रविवार को आरोपितों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार बारद्वारी राजगढ़ निवासी मनीषा वर्मा ने बताया कि पति सुनील पुत्र पन्नालाल वर्मा, सास भंवरीबाई और मंजू पत्नी राजेश वर्मा निवासी हबीपुरा ब्यावरा दहेज की मांग को लेकर मानसिक रुप से प्रताड़ित कर रहे है, विरोध करने पर उन्होंने घर से भगा दिया, जिसके चलते मायके बारद्वारी राजगढ़ में रहने को मजबूर हूं। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 498ए के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।




