रेलिंग टूटने से दूसरी मंजिल से गिरे युवक की उपचार के दौरान मौत
बरैनी गांव में 24 अप्रैल को छत की रेलिंग गिरने दो सगे भाई समेत चचेरी बहन घायल हो गई थी। शुक्रवार को ट्रामा सेंटर वाराणसी में इलाज के दौरान एक भाई सूरज की मौत हो गई। वहीं दूसरे भाई और चचेरी बहन की हालत गम्भीर बनी हुई है।
बरैनी गांव निवासी गुलाब चंद गुप्ता के 29 वर्षीय पुत्र सूरज और 27 वर्षीय नीरज अपने मकान के दूसरे तल्ले पर चढ़कर रेलिंग के सहारे खड़े होकर बांस को ऊपर खींच रहे थे। उसी समय अचानक रेलिंग टूट गई और दोनों भाई रेलिंग समेत गली में खड़ी चचेरी बहन (10) रोशनी पुत्री सोनू पर जा गिरे। आनन-फानन में लोग तीनों को कछवा अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया। शुक्रवार को उपचार के दौरान सूरज पुत्र गुलाब की मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।


