• January 2, 2026

शबरी नदी में नहाने के दौरान डूबा युवक, तलाश जारी

 शबरी नदी में नहाने के दौरान डूबा युवक, तलाश जारी

जिले के नगरनार थाना क्षेत्र अंर्तगत शबरी नदी में नहाने के दौरान शुक्रवार को एक युवक अभिषेक उतकेल 27 वर्ष डूब गया। जिसकी सूचना नगरनार पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद से युवक की तलाश की जा रही है।

नगरनार थाना प्रभारी टामेश्वर चौहान ने बताया कि राजनादगांव निवासी अभिषेक उतकेल (27) अपने दोस्तों के साथ शुक्रवार को नगरनार क्षेत्र के शबरी नदी पहुंचे, अभिषेक अपने दोस्तों के साथ नदी में नहाने के लिए उतर गया। जहां नहाने के दौरान अभिषेक गहरे पानी में चला गया, जिसके बाद दोस्तों ने उसकी काफी खोजबीन किया लेकिन कुछ भी पता नहीं चलने पर नगरनार पुलिस से संपर्क किया । पुलिस टीम मौके पर पहुंचने के साथ ही एसडीआरएफ के सेनानी एस मार्बल को सूचना दिया, अभी तक युवक के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है, फिलहाल एसडीआरएफ की टीम शबरी नदी में डूबे युवक की तलाश कर रही है।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *