• December 27, 2025

अर्पिता ने छ: वर्ष बाद दिलाया आनन्दी को गौरव

 अर्पिता ने छ: वर्ष बाद दिलाया आनन्दी को गौरव

माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा घोषित हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2024 के परिणाम में आनन्दी देवी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज, सीतापुर की इण्टरमीडिएट की छात्रा अर्पिता सिंह ने यूपी मेरिट में सातवाँ स्थान प्राप्त कर विद्यालय का पुराना गौरव वापस लौटाने का काम किया है। अर्पिता सिंह ने 483 अंक प्राप्त कर 96.6 प्रतिशत के साथ उत्तर प्रदेश की मेरिट सूची में सातवां स्थान प्राप्त किया है। वह जीव विज्ञान की छात्रा रही है।

अर्पिता सिंह के पिता अनिल कुमार सिंह शहर के ही राजा रघुबर दयाल इंटर कालेज में रसायन विज्ञान के प्रवक्ता हैं । अर्पिता की मां भी शिक्षण कार्य में ही आर्यकन्या जूनियर हाईस्कूल में सहायक अध्यापिका के पद पर हैं।परिवार में एक छोटा भाई भी है। अर्पिता अपने पिता के पदचिन्हों पर चलकर प्रोफेसर बनना चाहती है। वह अपनी सफलता का श्रेय क्लास टीचर कुलदीप तिवारी , अध्यापिका मीनाक्षी व अपने माता-पिता एवं विद्यालय के गुरुजनों को देती है।

वहीं इण्टर की ही छात्रा अस्मिता मिश्रा ने 479 अंक प्राप्त कर जनपद में दसवां स्थान प्राप्त किया है। अस्मिता के पिता पंकज कुमार मिश्रा बेसिक में अध्यापक हैं।

वहीं आनन्दी देवी के ही इण्टर के छात्र शौर्यवीर सिंह ने गणित विषय में 100/100 तथा हाईस्कूल में रुपेश कुमार एवं प्रयास अवस्थी नें गणित विषय में 100/100 अंक प्राप्त करके विद्यालय को गौरवान्वित किया।

हाईस्कूल में आयुष शर्मा ने 564/600, 94 प्रतिशत अंक प्राप्त करके विद्यालय स्तर में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

6 वर्ष बाद कड़ी मेहनत के दम पर वापस मिला मेरिट सूची में स्थान

विद्यालय के प्रधानाचार्य राम निवास सिंह ने हिन्दुस्थान समाचार से बताया कि 6 वर्ष बाद विद्यालय की छात्रा ने यूपी मेरिट में सातवां स्थान प्राप्त कर विद्यालय का गौरव व मान बढ़ाया है। पूर्व में 2018 में प्रदेश की मेरिट सूची में कॉलेज का 10वॉ स्थान मिला था। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ वर्षों से कॉलेज के योग्य आचार्यो की कड़ी मेहनत से यह गौरव मिला है, आगे और अच्छा परिणाम निकले इसके लिए अभी से प्रयास शुरू किए जाएंगे।

परिणाम आने के बाद विद्यालय में ही आरएसएस के प्रांत प्रचारक कौशल ने छात्रा को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दीं विद्यालय प्रबन्ध समिति से जुड़े,सुभाष अग्निहोत्री, श्री राम रस्तोगी, डॉ सहगल, भवर सिंह आदि ने इस सफलता के लिए विद्यालय के बच्चों को शुभकामनांए प्रेषित की।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *