पुलिस ने महिला यात्री को लौटाया आभूषण व नकदी
वसई की पेल्हार पुलिस स्टेशन की अपराध जांच टीम 1,05,000 रुपये के कीमती आभूषण और नकदी बरामद कर महिला को लौटाया। महिला ने पेल्हार पुलिस का आभार व्यक्त किया है। पुलिस ने कहा कि नाजली अंजुम अबुसाद अंसारी रिक्शे में अपना बैग भूल गयी। मामले की शिकायत उन्होंने दर्ज करवाई। उन्होंने पुलिस को बताया कि 1 तोले की सोने की चेन,2 ग्राम वजन की सोने की बालियां और 5,000 रुपये नकदी सहित कुल 1,05,000 रुपये का सामान वह रिक्शा में भूल गयी। अपराध जांच शाखा की टीम के अधिकारी व कर्मचारी ने घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो महिला एक रिक्शे से उतरती हुई दिखाई दी।सीसीटीवी फुटेज में दिखा रिक्शा नालासोपारा रेलवे स्टेशन से सोपाराफाटा तक यात्रियों को ले जा रहा था। इसके बाद पुलिस ने बैंग बरामद कर सामान महिला को सौप दिया।




