रामनवमी पर्व आयोजित किए गए हवन यज्ञ एंव भंडारे
रामनवमी का पर्व श्रद्धा व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर लोगों ने पवित्र देविका नदी में स्नान किया तथा मंदिरों में पूजा अर्चना की। लोगों ने घरों में कन्या पूजन करके रामनवमी का पर्व मनाया। इस अवसर पर मंदिरों में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ थी। लोगों ने जो घरों में पहले नवरात्रि पर साख की खेती लगाई थी, उसको आज देविक नदी में प्रवाहित किया। इस अवसर पर टी-मोड स्थित काली माता मंदिर में हवन यज्ञ एवं भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। उन्होंने मंदिर में पूजा अर्चना की तथा भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।
इसके अतिरिक्त शारदा माता मंदिर में भी भंडारे का आयोजन किया गया, वहां पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। इसके अतिरिक्त कई अन्य स्थानों पर भी रामनवमी के अवसर पर भंडारे का आयोजन किया गया।






