रामनवमी पर राजू बिष्ट ने मुख्यमंत्री पर कसा तंज़
रामनवमी के अवसर पर राज्य में सरकारी छुट्टी की घोषणा पर दार्जिलिंग लोकसभा केंद्र के उम्मीदवार राजू बिष्ट ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कटाक्ष किया है।
रामनवमी के अवसर पर सरकारी छुट्टी की घोषणा पर तंज करते हुए राजू बिष्ट ने कहा कि देर से ही सही ममता दीदी को इतना तो समझ में आया की राम के बिना पश्चिम बंगाल, देश और हम सब अधूरे है।
दरअसल, सिलीगुड़ी में रामनवमी के अवसर पर बुधवार को एक विशाल शोभायात्रा दार्जिलिंग मोड़ संलग्न मल्लागुड़ी हनुमान मंदिर से निकाली गई जिसमें दार्जिलिंग लोकसभा केंद्र के उम्मीदवार राजू बिष्ट, भाजपा विधायक शंकर घोष, ड्रग मुर्मू, आनंदमय बर्मन, शिखा चटर्जी सहित अन्य दलों के नेता और सैकड़ों की संख्या में रामभक्त शामिल हुए।






