मेटाडोर की चपेट में आने से युवक की मौत
वरमीन क्षेत्र में एक मेटाडोर की खिड़की से एक युवक के गिर जाने के कारण उसकी मौत हो गई।
जानकारी अनुसार घोरडी से वरमीन की ओर आ रही एक मेटाडोर नंबर (जे.के,14,सी-8666) जैसे ही वरमीन के पास पहुंची कि एक युवक जो मेटाडोर की खिड़की के पास खड़ा था अचानक संतुलन बिगड़ गया, जिससे वह गाड़ी से नीचे गिर गया। वहीं मेटाडोर का टायर उसके उपर से निकल गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं उसको तुरंत नजदीक के प्राइमरी हेल्थ सेंटर ले जाया गया जहां डाॅक्टरों ने उस मृत लाया घोषित कर दिया। मृतक की पहचान अजय सिंह पुत्र उतम सिंह निवासी मलाल वरमीन के रूप में बताई गई है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है तथा शव का पोस्टमार्टम करवा शव को परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।






