नवरात्रि पर्व में निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली
लोकसभा निर्वाचन के तहत 26 अप्रैल को जिलेवासी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता गांधी के निर्देश और सी ई ओ जिला पंचायत तथा स्वीप जिला नोडल अधिकारी रोमा श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में जिले में शत प्रतिशत मतदान के मद्देनजर अनेक स्वीप गतिविधियां संचालित की जा रही है। नवरात्रि पर्व पर देवी मंदिरों में विशेष मेला आयोजित होता है। इन्हीं में आज रविवार को मगरलोड के मोहेरा स्थित निराई माता मंदिर में आयोजित मेला में ग्रामवासियों सहित आस पास के क्षेत्र से पहुंचे दर्शनार्थियों ने स्वीप रैली निकालकर मतदान करने की शपथ ली।




