एसएसबी-पुलिस की कार्रवाई में ब्राउन शुगर और नशीली दवाई के साथ तस्कर गिरफ्तार
जिले के नरपतगंज प्रखंड के बेला में बसमतिया पुलिस और एसएसबी ने संयुक्त रूप से गुप्त सूचना पर शनिवार की रात छापेमारी कर 45 ग्राम ब्राउन शुगर और नशीली इंजेक्शन और अन्य दवाईयों के साथ तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
पुलिस और एसएसबी की कार्रवाई में कारोबार में उपयोग में लाए जाने वाले अपाची मोटरसाइकिल के साथ दो मोबाइल भी बरामद किया।जिसकी पुष्टि फुलकाहा थानाध्यक्ष अमर कुमार ने भी की।मामले में बसमतिया थाना क्षेत्र के बेला गांव के वार्ड संख्या आठ निवासी रुपेश कुमार पिता -स्व.कृष्ण यादव को गिरफ्तार किया है।
मामले की जानकारी देते हुए फुलकाहा थानाध्यक्ष अमर कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बेला गांव के रुपेश कुमार के द्वारा नशा और नशीली दवाईयों का अवैध कारोबार के साथ तस्करी की जाती है।
सूचना के बावत एसएसबी के जवानों के साथ बेला स्थित उनके घर पर रात में छापेमारी की तो घर में स्टॉक किया हुआ 45 ग्राम ब्राउन शुगर,99 पीस प्रतिबंधित नशे का इंजेक्शन,एक लाल रंग का अपाची मोटरसाइकिल और दो मोबाइल बरामद किया गया।पुलिस ने रुपेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया और कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।थानाध्यक्ष अमर कुमार ने बताया कि रुपेश कुमार ने पाने स्वीकारोक्ति बयान में नशा का कारोबार के साथ साथ इन नशीली चीजों की तस्करी नेपाल करता है।
उल्लेखनीय हो कि बेला गांव में इससे पहले भी कई बार अलग अलग स्थानों में छापेमारी कर एसएसबी और पुलिस ने प्रतिबंधित कफ सिरप,नशे की दवाइयों के खेप के साथ शराब और ब्राउन शुगर की बरामदगी की जा चुकी है।गांव के एक दर्जन से अधिक लोग नशे के अवैध कारोबार में संलिप्त बताए जाते हैं।




