• December 26, 2025

मध्य प्रदेश की बैतूल लोकसभा सीट पर अब सात मई को मतदान होगा

 मध्य प्रदेश की बैतूल लोकसभा सीट पर अब सात मई को मतदान होगा

मध्य प्रदेश की बैतूल लोकसभा सीट पर अब सात मई को मतदान होगा। यहां दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होना था लेकिन यहां से चुनाव लड़ रहे बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा) के उम्मीदवार अशोक भलावी का मंगलवार को ह्रदयगति रूक जाने की वजह से निधन होने के बाद निर्वाचन स्थगित कर दिया था। अब निर्वाचन आयोग ने तीसरे चरण में सात मई को चुनाव कराने का फैसला लिया है।

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि बैतूल लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में सात मई को मतदान होगा। इस सीट के लिए उम्मीदवार के लिए नामांकन शुरू होने की तारीख 12 अप्रैल को शुरू होगी। इसकी अंतिम तारीख 19 अप्रैल है और 22 अप्रैल तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे। अब सीट पर अगर बसपा अपना उम्मीदवार उतारती है तो सिर्फ उन्हें ही अपना नामांकन दाखिल करना होगा। बाकी उम्मीदवारों को दोबारा से नामांकन करने की जरूरत नहीं होगी।

मध्य प्रदेश में लोकसभा की कुल 29 सीटें हैं, जिन पर चार चरणों में मतदान होना है। पहले चरण में 19 अप्रैल को सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा, दूसरे चरण में 26 अप्रैल को टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा और होशंगाबाद, तीसरा चरण में सात मई को मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़ और बैतूल तथा चौथे चरण में 13 मई को देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन और खंडवा लोकसभा क्षेत्र में मतदान होगा।

मध्य प्रदेश में इस बार 5.63 करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या दो करोड़ 89 लाख 51 हजार 705 पुरुष और महिला मतदाताओं की संख्या दो करोड़ 73 लाख 87 हजार 122 है।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *