श्रीनगर व बारामूला सीट पर इसी सप्ताह होगा प्रत्याशियों का ऐलान: डा फारूक
नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष डा फारूक अब्दुल्ला ने ईद की नमाज अता करने के बाद मीडिया के जरिए लोगों को ईद की मुबारक देते हुए कहा कि दुनिया भर के मुसलमान कठिन दौर से गुजर रहे हैं। उन्हें दुख है कि फिलिस्तीन में हत्याओं पर इस्लामी सरकारें चुप हैं। साथ ही उन्होंने लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि इस सप्ताह श्रीनगर और बारामूला सीट पर उम्मीदवारों के नाम ऐलान किया जाएगा।
आपकों बता दें कि लोकसभा चुनावों में इस बार जम्मू कश्मीर व लद्दाख की छह सीटों पर नेशनल कॉन्फ्रेंस 3 और कांग्रेस 3 प्रत्याशियों को उतारेगी जबकि इंडिया गठबंधन को हिस्सा होने के बावजूद इस बार पीडीपी को एक भी सीट गठबंधन द्वारा नहीं दी गई बावजूद इसके महबूबा मुफ्ती ने जम्मू की सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों को समर्थन करने की बात कही है। जबकि कांग्रेस जम्मू व उधमपुर सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार चुकी है जबकि लद्दाख में प्रत्याशी उतारना बाकी है वहीं नेशनल कॉन्फ्रेंस अनंतनाग सीट से अपना प्रत्याशी उतार चुकी है और बाकी श्रीनगर व बारामूला सीट पर इसी सप्ताह प्रत्याशियों के नामों को ऐलान करने की बात डा फारूक अब्दुल्ला ने की है।






