• December 27, 2025

बुजुर्ग महिला के कानों से सोने की बालियां छीनकर भागा युवक

 बुजुर्ग महिला के कानों से सोने की बालियां छीनकर भागा युवक

लाजपत नगर में मंदिर के लिए निकली एक बुजुर्ग महिला के कानों से अज्ञात युवक सोने की बालियां छीनकर फरार हो गया। इस बारे पुलिस को दी शिकायत में लाजपत नगर फतेहाबाद निवासी बुजुर्ग महिला प्रकाश देवी ने कहा है कि सोमवार को वह अपने घर से बाहर मंदिर जाने के लिए निकली थी। जैसे ही वह गली के मोड़ के पास पहुंची तो पीछे से मोटरसाइकिल पर एक युवक आया और उसके आगे आकर मोटरसाइकिल रोक दिया।

इसके बाद युवक मोटरसाइकिल से उतरा और उसके दोनों कानों से सोने की बालियां खींच ली। इससे उसके दोनों कानों से खून निकलने लगा। उसके शोर मचाने पर युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर मौके से फरार हो गया। बाद में पीडि़त महिला ने इस बारे अपने परिजनों को सूचना दी। बाद में महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया वहीं इस बारे पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई गई। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात युवक के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *