• January 2, 2026

हाईटेंशन तार से निकली चिंगारी के चलते छह बीघे की फसल जलकर राख

 हाईटेंशन तार से निकली चिंगारी के चलते छह बीघे की फसल जलकर राख

नोनापार गांव में रविवार को हाईटेंशन लाइन के तार से निकली चिंगारी ने आग का गोला बनकर किसानों की छह बीघा फसल जलाकर राख कर दी। काफी मशक्कत के बाद किसानों की सहायता से अग्निशमन विभाग ने आग पर काबू पाया। किसानों ने यह आरोप लगाया है कि बिजली विभाग की लापरवाही के चलते किसानों की फसलें बर्बाद हो रही हैं।

भटनी थाना क्षेत्र स्थित नोनापार गांव में रहने वाले अमित तिवारी, मदन प्रसाद, भूषण यादव, केश्वर प्रसाद, मालती देवी, दिनेश आदि लोगों की गेहूं की फसल पक कर तैयार खड़ी थी। रविवार को खेतों के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की तार से निकली चिंगारी ने खड़ी फसल को अपने चपेट में ले लिया। देखते ही देखते इन किसानों की छह बीघा में खड़ी फसल आग की लपटों में घिर गयी। आग बुझाने के लिए किसान बाल्टी आदि लेकर दौड़ पड़े। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी एसडीएम तथा क्षेत्रीय विधायक को भी दी।

सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मदन प्रसाद की झोपड़ी भी आग की लपटों में स्वाहा हो गयी। अग्निशामक वाहन ने पीपल के पेड़ में लगे आग पर काबू पाया। एसडीएम ने पीड़ितों को आश्वासन दिया है कि उन्हें इसका मुआवजा दिलवाया जाएगा।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *