• December 25, 2024

आबादी के बीच से शराब ठेका हटाने को लेकर महिलाओं का हंगामा

 आबादी के बीच से शराब ठेका हटाने को लेकर महिलाओं का हंगामा

जिले में शनिवार को कस्बा कोड़ा जहानाबाद में मोहल्ला मलिकपुर आबादी के बीच खुली देशी शराब की दुकान बंद कराये जाने की मांग को लेकर मोहल्ले की कई महिलाओं ने हंगामा करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। हंगामा की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे आबकारी प्रभारी द्वारा दुकान दूसरी जगह स्थानांतरित किए जाने के आश्वासन के बाद महिलाओं का हंगामा शांत हुआ।

कस्बा जहानाबाद के मोहल्ला मलिकपुर बाहरी क्षेत्र साढ़ मार्ग के किनारे देशी शराब का ठेका नम्बर तीन खुला हुआ है, जिसमें आये दिन शरारती तत्व शराब पीकर उत्पाद मचाते रहते हैं, जिससे मोहल्ला की महिलाएं आजिज आ गयी है। उक्त ठेका की दुकान अनुज्ञापी बलराज सिंह के नाम संचालित है।

शनिवार को ठेके के आस-पास के घरों में रहने वाली महिलाओं ने आरोप लगाया कि शराब पीने के बाद नशेड़ी अभद्रता करते हैं तथा गाली गलौज करते हैं जिसका गलत असर पढ़ने वाले बच्चों पर पड़ता है, जिसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने सीएम पोर्टल में किया था। शनिवार सुबह सात बजे शिकायत की जांच करने पहुंचे आबकारी प्रभारी मनोज कुमार के सामने पड़ोस की एक दर्जन महिलाएं एकत्रित होकर ठेका हटाने की मांग करते हुए हंगामा करने लगी। अधिकारियों के अश्वासन पर महिलाओं ने हंगामा काटना बंद किया।

आबकारी प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि रविवार को ठेका आबादी से हटाकर दूसरे स्थान पर स्थानांतरित कर दिया जाएगा, जिससे किसी को परेशानी न होने पाये।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *