• December 26, 2025

उदयपुर में आवारा कुत्तों ने चार साल की बच्ची को नोंच-नोंच कर मार डाला

 उदयपुर में आवारा कुत्तों ने चार साल की बच्ची को नोंच-नोंच कर मार डाला

उदयपुर शहर में कुत्तों को लेकर लगातार लोगों की परेशानी सामने आ रही है। शुक्रवार को तो कुत्तों को लेकर एक दर्द भरी घटना सामने आई। कुत्तों ने शुक्रवार सुबह एक चार साल की बच्ची को नोंच-नोंच कर मार डाला।

हादसा अम्बामाता थाना क्षेत्र का है जहां मध्यप्रदेश के सागर का रहने वाला परिवार रमजान में यहां मल्लातलाई स्थित मस्तान बाबा दरगाह पर जियारत के लिए आया हुआ है। सागर निवासी नदीम खान शुक्रवार को जुमे की तैयारी के चलते सुबह जल्दी उठकर सुलभ कॉम्प्लेक्स गया। साथ में उसकी चार साल की बेटी रेशमा भी थी।

सुबह करीब साढ़े सात बजे बेटी को नहलाकर और तैयार कर नदीम ने उसे सुलभ कॉम्पलैक्स परिसर में बैठा दिया। फिर वह स्वयं नहाने चला गया। इसी दौरान बच्ची खेलते-खेलते सुलभ कॉम्पलैक्स के बाहर आ गई। बाहर मौजूद कुत्तों के झुंड ने बच्ची पर हमला कर दिया और उसे बुरी तरह नोंच डाला।

बच्ची की पुकार सुनकर नदीम व अन्य लोग दौड़कर वहां पहुंचे। कुत्तों को भगाकर वे गंभीर घायल बच्ची को अस्पताल लेकर दौड़े। लेकिन, तब तक बच्ची ने दम तोड़ दिया।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *