• December 28, 2025

मोतिहारी में धैर्य और संयम के साथ अदा की गई अलविदा जुमे की नमाज

 मोतिहारी में धैर्य और संयम के साथ अदा की गई अलविदा जुमे की नमाज

रमजान के अलविदा जुमे की नमाज शुक्रवार को जिले भर के मस्जिदों में अदा कर रोजेदारो ने अमन शांति व खुशहाली के लिए दुआएं मांगी। मोतिहारी शहर के बड़ी मस्जिद,छोटी मस्जिद,अगरवा, मठिया, खोदानगर, हनुमानगढ़ी, चिकपट्टी व बंजरिया सहित सभी मस्जिदों में अकीदत के साथ रोजेदारों ने नमाज अदा की और सभी अरकानों को पूरा किया।

निर्धारित समय पर अजान के साथ ही मस्जिद पहुंचे अकीदतमंदो ने पहले सुन्नत की नमाज अदा की और इमाम की तकरीर सुनी। उसके बाद खुतबा हुआ और फिर जमात के साथ फर्ज की नमाज अदा की गयी। शहर के बड़ी मस्जिद में इमाम कारी जलालुद्दीन काशमी ने नमाज अदा करायी। रमजान की फजीलत पर उन्होंने विस्तार से चर्चा करते कहा कि रमजान के पाक महीने का एहतेराम करे और पूरे संयम व समर्पण के साथ खुदा की इबादत करे।ऐसा करने वालो बंदो पर अल्लाह काफी मेहरबान रहते है और उसके गुनाहो को माफ कर उसपर रहमतों की बारिश करते है।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *