• October 22, 2025

तलाकशुदा महिला की पुरुष मित्र ने की हत्या

 तलाकशुदा महिला की पुरुष मित्र ने की हत्या

शहर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित सेक्टर 11 में रहने वाली तलाकशुदा महिला की हत्या के प्रकरण में पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा करते हुए हत्या के आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित महिला का मित्र है और रुपये के लेनदेन के चलते यह हत्या की गई। अभियुक्त से फरारी के समय प्रयुक्त की गई स्कूटी को बरामद किया गया है।

पुलिस उपायुक्त पश्चिम राजेश यादव ने बताया कि चौहाबो सेक्टर 11/339 में रहने वाली 45 वर्षीय शोभा लालवानी पुत्री हीरालाल सिंधी का शव बुधवार की दोपहर में उसके घर में पलंग से औंधे मुंह गिरा हुआ पड़ा मिला। गले में चुन्नी का फंदा डाला हुआ था जिससे प्रथम दृष्टया प्रतीत हुआ है कि शोभा की हत्या की गई है। पुलिस ने आज वारदात को खुलासा करते हुए हत्या के आरोपित उसके पुरुष मित्र मोती चौक स्थित फरसों का बंगला निवासी नदीम खां पुत्र नसीर खां को गिरफ्तार किया है।

आरोपित से पूछताछ में पता लगा कि उसकी मृतका शोभा से दो साल से मित्रता थी। वह रोजाना मिलने के आते जाते रहता था। वक्त से एक दिन पहले यानी मंगलवार की रात नौ बजे वह शोभा से मिलने गया था और वहां रुपये के लेन देन को लेकर विवाद हुआ फिर उसने चुन्नी से गला घोंट दिया और पलंग के नीचे पटक दिया। अभियुक्त से पूछताछ चल रही है। फरार होते समय वह अपने स्कूटी लेकर आया था जिसे भी बरामद कर लिया गया है।

शोभा का अपने पति से तलाक हुए 15-16 साल हो गए हैं। उसके एक लडक़ा और लडक़ी है जोकि पति के पास में ही रहते है। शोभा खुद कपड़े सिल और बेच कर गुजर बसर करती थी।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *