शराब पीकर हंगामा करने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार
जिले के किरंदुल में देर रात शराब पीकर घुमने, नगरवासियों के साथ दुर्व्यवहार करने और हंगामा करने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर आज सोमवार को कार्रवाई उपरांत किरंदुल पुलिस ने जेल दाखिल कर दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बदमाश सम्राट हरिजन पिता सूरज हरिजन मूल निवासी उड़ीसा, सागर बिनीया उर्फ सोनू, पिता सदानंद बिनीया निवासी किरंदुल एवं सिनू रेड्डी, पिता राजाराम रेड्डी निवास जगदलपुर को शराब पीकर रविवार देर रात घूमने और नगरवासियों के साथ दुर्व्यवहार करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है।




