• January 2, 2026

रमजान के तीसरे जुमे पर मस्जिदों में नमाज अदा की गई

 रमजान के तीसरे जुमे पर मस्जिदों में नमाज अदा की गई

मुकद्दस रमजान के तीसरे जुमा की नमाज नगर व आसपास के क्षेत्रों में अकीदत तथा शांतिपूर्ण ढंग से अदा की गई। पुलिस प्रशासन की सतर्कता के साथ ही नगर निगम द्वारा भी साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था कराई गई। नगर की प्रमुख जामा मस्जिद में मुफ्ती मोहम्मद सलीम ने जुमा की नमाज अदा कराई।

नमाज से पूर्व मौलाना अजहर उल हक ने जामा मस्जिद में नमाजियों से खिताब करते हुए रमजान को बरकतों और रहमतों का महीना बताते हुए कहा कि यह महीना सभी महीनों में अव्वल है और इस महीने की विशेषता यह है कि इसमें तरावीह की नमाज भी पढ़ी जाती है। यह नमाज केवल रमजान में ही पढ़ी जाती है। उन्होंने कहा कि रमजान का महीना प्रत्येक मुसलमान के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है, जिसमें तीस रोजे रखे जाते हैं। इस्लाम धर्म के मुताबिक पूरे रमजान को तीन भागों में बांटा गया है। उन्होंने कहा कि रमजान इबादत के साथ-साथ गुनाहों से बचने और तौबा करने का महीना भी है। मौलाना अजहर उल हक ने कहा कि रमजान में अल्लाह की राह में जरूरतमंद लोगों की अधिक से अधिक मदद करनी चाहिए।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *