• December 28, 2025

पंजाब से पिस्टल लेकर ससुराल आए व्यक्ति ने झोंका फायर

 पंजाब से पिस्टल लेकर ससुराल आए व्यक्ति ने झोंका फायर

पंजाब से ज्वालापुर अपनी ससुराल आए व्यक्ति ने रात को सड़क पर उतर कर पिस्टल से फायर झोंक दिया। पुलिस के चेतक सिपाहियों ने आरोपित को मौके से धर दबोचा। आरोपित की लाइसेंसी पिस्टल जब्त कर पुलिस ने उसका चालान काटा है।

बीती रात पुलिस की रात्रि गश्त टीम को सूचना मिली कि एक व्यक्ति ज्वालापुर के धीरवाली क्षेत्र स्थित बैरियर नंबर 5 के पास अपनी लाइसेंसी पिस्टल से फायर कर रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपित को मौके से धर दबोचा और थाने ले आईं। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह पंजाब का रहने वाला है और ज्वालापुर अपनी ससुराल आया हुआ था। जहां वह किसी बात पर गुस्से में आकर उसने फायर कर दिया। आरोपी की पहचान जगजीत सिंह पुत्र कृपाल सिंह निवासी तरण तरण पंजाब के रूप में हुई। आरोपित के पास से पिस्टल बरामद कर उसका आर्म्स एक्ट में चालान कर दिया गया है।

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के चलते लगी आचार संहिता को देखते हुए सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस सभी लाइसेंसी हथियारों को जमा करवा रही है, लेकिन बड़ा सवाल ये है कि जहां प्रदेश व जिलों की सीमा में भी कड़ी चौकसी बरती जा रही है वहीं कोई दूसरे प्रदेश से हथियार लेकर ना सिर्फ प्रदेश बल्कि जिले की सीमा में दाखिल हो गया बल्कि फायर जैसी घटना भी कर डाली। इससे कहीं ना कहीं पुलिस के चेकिंग अभियान की भी पोल खुल रही है।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *