इंफाल पूर्व में भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद

मणिपुर में हथियार और गोला-बारूद की बरामदगी का सिलसिला लगातार जारी है। इसी सिलसिले में भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद संयुक्त सुरक्षा बलों के अभियान में बरामद किया गया।
मणिपुर पुलिस ने आज बताया कि सुरक्षा बलों ने पहाड़ी और घाटी जिलों के सीमांत और संवेदनशील इलाकों में तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान एक इम्प्रोवाइज्ड मोर्टार (6 फीट), दो बिपॉड/माउंट, एक बेस प्लेट, 32 देशी लॉन्चर लाइव राउंड बम, पांच देशी लॉन्चर गोला बारूद राउंड कैप, एक विस्फोटक वजन 1.5 किलोग्राम, 1.5 मीटर कॉर्डटेक्स तार, दो लाइटर, संदिग्ध हेरोइन (ड्रग्स) 20 ग्राम, 2 दो 36 हैंड ग्रेनेड, एक पोम्पी मोर्टार बरामद किये गए। यह बरामदगी इंफाल पूर्वी जिले के थौबल बांध थाना अंतर्गत मफौ बाजार और मफौ कुकी गांव से की गई है।
