• December 27, 2025

जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों से कराया अवगत

 जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों से कराया अवगत

जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने सोमवार को चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। उन्होंने प्रतिनधियों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों से अवगत कराया और उनका पालन करने को कहा।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत जिन मतदेय स्थलों पर मतदाताओं की संख्या 1500 से अधिक हो गयी है, उन मतदेय स्थलों पर सहायक मतदेय स्थल बनाये जाने होंगे। इस सम्बन्ध में बैठक में उपस्थित सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को बताया गया कि 24जनवरी के पश्चात् विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के निरन्तर पुनरीक्षण-2024 की अवधि के दौरान मतदाताओं से प्राप्त दावे/आपत्तियों के निस्तारण के उपरान्त 54-मुरादनगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत मतदेय स्थल संख्या-501 में 1523 मतदाता होने के कारण निम्न विवरण के अनुसार एक सहायक मतदेय स्थल 501अ बनाया गया है।

बैठक में मुख्य रूप से सुभाष चन्द्र शर्मा (जिला अध्यक्ष प्रतिनिधि भाजपा) ओमवीर सिंह( जिला महासचिव बसपा), दयाराम सैन (जिलाध्यक्ष बसपा), राजन कश्यप (महासचिव महानगर सपा) राजेन्द्र शर्मा (जिला महासचिव कांग्रेस), फैसल हुसैन (जिलाध्यक्ष सपा ), गम्भीर सिंह (अपर जिलाधिकारी नगर,) योगेन्द्र प्रताप सिंह जिला सूचना अधिकारी उपस्थित थे।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *