• December 27, 2025

गुंजन श्री को भाषा परिषद द्वारा कर्तृत्व समग्र सम्मान से साहित्य जगत गौरवान्वित

 गुंजन श्री को भाषा परिषद द्वारा कर्तृत्व समग्र सम्मान से साहित्य जगत गौरवान्वित

जिला में बेनीपट्टी रानगर निवासी युवा साहित्यकार गुंजन श्री को कर्तृत्व समग्र सम्मान व पुरस्कार मिलने पर साहित्य जगत गदगद है।

मंगलवार को विभिन्न साहित्यक मंच पर अभिनंदन साधुवाद कार्यक्रम आयोजित की गई। बताया कि भाषा परिषद, कोलकाता द्वारा नई दिल्ली से प्रत्येक वर्ष चार भारतीय भाषाओं कतृत्व समग्र सम्मान एवं युवा पुरस्कारों की घोषणा की गई। इस बार युवा पुरस्कार के कैटगरी में मैथिली भाषा को प्रतिष्ठित युवा पुरस्कार मिली।

मैथिली भाषा साहित्य के युवा साहित्यकार गुंजन श्री को पुरस्कार देने की घोषणा की गई है।साहित्य जगत के नामचीन युवा लेखक पत्रकार गुंजन श्री को पुरस्कार मिलने पर चहुंओर खुशी की लहर है। विद्वतगणों बुद्धिजिवियों सहित साहित्यक मंच से बधाई संदेश का तांता है।वर्तमान में पुरस्कार की घोषणा हुई।समारोह के बीच पुरस्कार आगामी 20 अप्रैल को प्रदान किए जाएंगे।

गुंजन श्री मूलतः मधुबनी जिला के बेनीपट्टी प्रखंड क्षेत्राधीन रामनगर निवासी मैथिली लेखक कमल मोहन चुन्नू केँ पुत्र हैं। वर्तमान में मैथिली मीडिया हाउस में बतौर एक्सक्यूटिव ऑफिसर कार्यरत हैं।

गुंजन मैथिली भाषा के समकालीन साहित्य में लिख रहे युवाओं में अग्रणी पंक्ति के लेखक हैं। इनकी अब तक तीन किताबें ‘प्रेमक टाइमलाइन’, ‘तरहत्थी पर समय’ और ‘भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन मे मिथिलाक दलित समाजक योगदान’ प्रकाशित है। गुंजन वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के क्यूरेटर रह चुके हैं।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *