• January 2, 2026

विधानसभा अध्यक्ष पठानिया ने सिहुन्ता में लाइब्रेरी का किया शुभारंभ

 विधानसभा अध्यक्ष पठानिया ने सिहुन्ता में लाइब्रेरी का किया शुभारंभ

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने रविवार को सिहुन्ता में ज़िला प्रशासन द्वारा संचालित लाइब्रेरी का शुभारंभ किया । उन्होंने कहा कि लाइब्रेरी के शुरू होने से विशेषकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों में जुटे विद्यार्थियों को सुविधा मिलेगी।

कुलदीप सिंह पठानिया ने लाइब्रेरी में सभी आवश्यक सुविधाओं को उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया। साथ में उन्होंने यह भी कहा कि समाज के विकास में शिक्षा का महत्वपूर्ण योगदान रहता है। भाटियात विधानसभा क्षेत्र में प्राथमिकता के आधार पर विभिन्न शिक्षण संस्थानों को स्तरोन्नत किया जा रहा है तथा इनकी बेहतर अवसंरचना निर्माण की दिशा में भी आवश्यक कदम उठाए जा रहे है।

कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि वर्तमान सरकार के इस अल्प कार्यकाल के दौरान ही विभिन्न शिक्षण संस्थानों में अधिकांश शिक्षकों के पदों को भरा गया है, ताकि विद्यार्थियों को शिक्षा ग्रहण करने में असुविधाओं का सामना न करना पड़े।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *