• January 2, 2026

मुरादाबाद का एअरपोर्ट मील का पत्थर साबित होगा : जितिन प्रसाद

 मुरादाबाद का एअरपोर्ट मील का पत्थर साबित होगा : जितिन प्रसाद

मुरादाबाद का एअरपोर्ट मील का पत्थर साबित होगा। इससे पीतलनगरी के निर्यात को भी उड़ान भरने में सहूलियत होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में विकसित भारत की ओर हमारा देश अग्रसर हो रहा है। यह बातें उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री व मुरादाबाद जनपद के प्रभारी मंत्री जितिन प्रसाद ने मुरादाबाद में एयरपोर्ट के शुभारंभ पर बतौर मुख्य अतिथि कहीं।

रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आजमगढ़ से वर्चुअली रूप में उत्तर प्रदेश के 5 नए हवाई अड्डों का लोकार्पण किया, जिसमें मुरादाबाद, आजमगढ़, चित्रकूट, श्रावस्ती व अलीगढ़ के एयरपोर्ट शामिल हैं। मुरादाबाद से 19 सीटर डीएचसी-6 सीरिज 400 विमान उड़ान भरेगा।

जितिन प्रसाद ने कहा कि यह सुरक्षा, सुशासन, विकास मोदी-योगी सरकार का लक्ष्य है। मुरादाबाद को सरकारी विश्वविद्यालय के बाद एयरपोर्ट भी मिल गया। इसी तरह आगे भी पीतल नगरी में विकास होता रहेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व व विकास परक सकारात्मक सोच का परिणाम है कि मुरादाबाद के विकास के सपनों को उड़ान मिल गई है।

उन्होंने आगे कहा कि यह मुरादाबाद के लोगों सहित हम सबका सौभाग्य है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में मुरादाबाद सहित पांच हवाई अड्डे का लोकार्पण हुआ है। यह विकास की मील का पत्थर है। आज उत्तर प्रदेश देश का ग्रोथ इंजन बन गया है। 157 एकड़ भूमि पर यह हवाई अड्डा बना है। पहले चरण में प्रतिदिन प्रतिदिन सौ यात्रियों के आने की सुविधा मिली है। दूसरे चरण में 1600 यात्रियों के आने जाने की सुविधाएं मिलेंगी। हवाई अड्डा मुरादाबाद सहित आसपास के जिलों के विकास के लिए गेमचेंजर साबित होगा। आने वाले समय में गोरखपुर, बेंगलुरू आदि शहरों की हवाई सेवा शुरू होगी।

इस मौके पर मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह, पुलिस उपमहानिरीक्षक मुनिराज जी, जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा, एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व विधान परिषद सदस्य सतपाल सिंह सैनी, क्षेत्रीय महामंत्री हरिओम शर्मा, एमएलसी डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त, गोपाल अंजान व डॉ हरि सिंह ढिल्लो, मुरादाबाद के नगर विधायक रितेश गुप्ता रामपुर विधायक आकाश सक्सेना जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. शेफाली चौहान, भाजपा जिला अध्यक्ष आकाश पाल, महानगर अध्यक्ष संजय शर्मा आदि विभिन्न निर्यातक चिकित्सा व्यापारी आदि मौजूद रहे।

किफायती दामों पर लोग लखनऊ तक का सफर करेंगे : एयरपोर्ट डायरेक्टर एयरपोर्ट डायरेक्टर अमरजीत ने बताया कि फ्लाई बिग ने किराया सूची आधिकारिक रूप से जारी नहीं की लेकिन यह तय है कि किफायती दामों पर लोग लखनऊ तक का सफर कर पाएंगे। विमान के ईंधन की व्यवस्था मुरादाबाद हवाई अड्डे पर की जाएगी, क्योंकि विमान छोटा होने के कारण लखनऊ से ईंधन नहीं ला पाएगा। कंपनी ने अनुबंध के लिए डीजीसीए से अपील की है। मुरादाबाद से लखनऊ के लिए प्रतिदिन सुबह 10 बजकर 25 मिनट पर फ्लाइट उड़ा करेगी। एयरलाइन की ओर से 19 सीटर का डी-हेवीलैंड डीएससी 6-400 एयरक्राॅफ्ट प्रयोग किया जाएगा। विमान में विंडो सीटें होंगी।

मुरादाबाद का हवाई अड्डा:

रनवे की लंबाई- 2112 मीटर

रनवे की चौड़ाई- 30 मीटर

लाइसेंस श्रेणी -2 बी वीएफआर

निर्माण में खर्च- 28.93 करोड़

विमान का प्रकार डीएचसी-6 (400)

सेवा प्रदाता कंपनी- फ्लाई बिग

स्वामित्व- एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *