पुलिस ने दबोचे दो वाहन चोर, स्कूटी बरामद
कनखल थाना पुलिस ने वाहन चोरी के दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से चोरी की एक स्कूटी बरामद की है। पकड़े गए एक आरोतिप के खिलाफ विभिन्न थानों में सात मुकदमें दर्ज हैं।
कनखल पुलिस चेकिंग अभियान पर थी। इसी दौरान सतनाम साक्षी घाट से पुलिस ने स्कूटी सवार दो युवकों को रोका। उनके कब्जे से चोरी की स्कूटी बरामद हुई। पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम रूपेश नेगी उर्फ कार्तिक पुत्र कश्मीर सिंह निवासी गैंदिखता निकट शहीद मनोज सिंह स्कूल थाना श्यामपुर व प्रह्लाद उर्फ आशु पुत्र भारत ग्राम अड़वारी तहसील लहरपुर थाना सकरन जिला सीतापुर उत्तर प्रदेश बताए हैं। रूपेश नेगी के खिलाफ कई थानों में सात मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।




