भड़काऊ भाषण मामले में मुफ्ती अजहरी ने हाई कोर्ट में दायर की याचिका

गुजरात के जूनागढ़ समेत कई क्षेत्रों में भड़काऊ भाषण देने के आरोपित मुफ्ती सलमान अजहरी ने अपने खिलाफ दर्ज शिकायत रद्द करने की मांग की है। सोमवार को मौलाना के वकील ने गुजरात हाई कोर्ट में याचिका दायर की। साथ ही इस पर त्वरित सुनवाई की मांग की है।
31 जनवरी को जूनागढ़ में आयोजित व्यसन मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम में मुंबई घाटकोपर निवासी मुफ्ती सलमान अजहर ने भड़काऊ भाषण दिया था। इस भाषण का वीडियो तेजी से वायरल हुआ जिसके बाद जूनागढ़ पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर गुजरात एटीएस और मुंबई पुलिस की मदद से उसे मुंबई से गिरफ्तार कर लिया था। उसे जूनागढ़ लाया गया जिसके बाद पुलिस ने रिमांड पर लिया था। 31 जनवरी को ही सुबह मुफ्ती ने कच्छ जिले के भचाऊ में भी भड़काऊ भाषण दिया। इसके अलावा अरवल्ली जिले के मोडासा में भी पिछले साल 24 दिसंबर को आयोजित कार्यक्रम में मौलाना पर भड़काऊ भाषण देने का आरोप है। इन सभी मामलों में मौलाना को गिरफ्तार किया गया और रिमांड हासिल किया गया। फिलहाल मौलाना को पासा के तहत जेल भेजा गया है।
जेल से मुक्ति के लिए मौलाना के वकील ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की है। जिसमें उसने कहा कि उसे गलत रूप से फंसाया गया है। अर्जेंट चार्ज में सुनवाई की मांग की गई है। मौलाना की रिहाई की मांग के साथ पासा के तहत गिरफ्तारी पर भी आपत्ति जताई गई है।
