सदन में उठा कवर्धा दोहरे हत्याकांड का मामला, विपक्ष ने कहा कानून व्यवस्था गंभीर

छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के 15वें दिन सोमवार को नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने सदन में शून्यकाल के दौरान कवर्धा हत्याकांड का मामला उठाया। उन्होंने भाजपा को घेरते हुए सवाल उठाया कि कवर्धा में लगातार हत्या की घटनाएं सामने आ रही है। वहीं कांग्रेस विधायक उमेश पटेल, विक्रम मंडावी, द्वारकाधीश यादव ने भी कहा, कवर्धा में कानून व्यवस्था की स्थिति बेहद गंभीर है। गृहमंत्री का क्षेत्र होने के बाद भी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
उल्लेखनीय है कि रविवार को कवर्धा एसपी ऑफिस के सामने एक मकान में मां और बेटी की खून से लथपथ सड़ी-गली लाश मिली थी, जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और रायपुर से फॉरेंसिक की टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। मृतकाें में बेटी का नाम वसुंधरा वैष्णव बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, मकान के दो रूम में अलग-अलग मां-बेटी की लाश मिली थी। पड़ोसियों ने घर से बदबू आने पर पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पुलिस पहुंची तो घर के गेट में ताला लगा था। इसके बाद रायपुर से फॉरेंसिक की टीम भी वहां पहुंची और ताला तोड़कर मां-बेटी का शव बाहर निकाला। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। लाश मिलने से लोग हत्या की आशंका जता रहे हैं।
