• December 27, 2025

इंदौर में रोजगार- स्वरोजगार मेला आज, 900 से अधिक दिव्यांग होंगे लाभान्वित

 इंदौर में रोजगार- स्वरोजगार मेला आज, 900 से अधिक दिव्यांग होंगे लाभान्वित

विश्व सामाजिक न्याय दिवस के मौके पर आज (मंगलवार को) कलेक्टर आशीष सिंह की पहल पर जिले के दिव्यांगजनों के लिए रोजगार-स्वरोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। इस मेले में 900 से अधिक दिव्यांग युवाओं को नौकरी, स्वरोजगार एवं प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह मेला ग्रामीण हाट बाजार ढक्कनवाला कुऑ इंदौर में प्रात: 9.30 बजे से शाम पांच बजे तक आयोजित किया जाएगा।

इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि मेले में निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद रहकर युवाओं को नौकरी देंगे। साथ ही शासकीय विभाग के अधिकारी दिव्यांगजनों को व्यापार, सेवा, उद्योग क्षेत्र के लिए लोन भी उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने दिव्यांग युवाओं से आग्रह किया गया है कि वे इस मेले का लाभ जरूर लें। मेले में हेल्प डेस्क, कंपनियों के स्टॉल आदि रहेंगे।

बताया गया कि दिव्यांगजनों को नौकरी देने के लिए बड़ी संख्या में प्रायवेट कम्पनियां आगे आयी हैं। दिव्यांगजनों को नौकरी देने के लिए 40 कंपनियों, होटलों, संस्थानों ने अपनी सहमति प्रदान की है। साथ ही पांच ट्रेनिंग संस्थानों ने 100 दिव्यांग युवाओं रोजगारमूलक ट्रेनिंग देने का लक्ष्य रखा है। इसके अलावा 60 दिव्यांगों को व्यापार, सेवा, उद्योग क्षेत्र के लिए लोन भी उपलब्ध कराया जाएगा।

मेले में नौकरी देने के लिए होटल लेमन ट्री, होटल शेरेटन ग्रैंड, होटल मैरियट, होटल सयाजी, होटल प्रेसिडेंट, होटल श्रीमाया ने प्रमुख रूप से अपनी सहमति दी है। इसी तरह निजी क्षेत्र के प्रतिष्ठित टेली परफॉर्मेंस, लाइफ स्टाइल प्राइवेट लिमिटेड, मैक्स रिटेल प्राइवेट लिमिटेड, केमको च्यू फूड्स, राज वर्क इंडस्ट्रीज, विजयश्री पैकेजिंग, वन पाईंट वन टीम, टीम एचआर, आइसीआइसीआइ डायरेक्ट, सक्सेस पॉइंट, एमजीसीआई इंस्टीट्यूट, अथर्व पैकेजिंग, ब्यूटी मार्ट, ईवा वॉटर प्यूरीफायर, शादी ब्याह डॉट कॉम, रिलायंस स्मार्ट बाजार, फेवरेट फूड्स प्राइवेट लिमिटेड आगे आए हैं।

इन कंपनियों के अलावा समृद्धि एसोसिएट्स, क्रोमा, चॉइस ब्रोकिंग प्राइवेट लिमिटेड, प्रतिभा सिंटेक्स, आशा कन्फेक्शनरी, विशाल फेब, इंटालियन इडिबल, आशादीप सेवा प्रकल्प ट्रस्ट, विशाल मेगा मार्ट, थिंकिंग बींस प्राइवेट लिमिटेड, यस कंप्यूटेक, मैक्सियस टेक्नोलॉजी के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहकर दिव्यांगों को उनकी कार्य-कुशलता एवं शैक्षणिक योग्यता को दृष्टिगत रखते हुए नौकरी देंगे। इसी के साथ ऐसे दिव्यांगजन जिन्हें स्वरोजगार की आवश्यकता है उन्हें विभिन्न विभागों के अंतर्गत स्वरोजगार के लिए संचालित योजनाओं का लाभ दिलाये जाने के लिए चिन्हांकित किया जाएगा।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *