टोहाना में चोरों का आतंक, तीन मकानों से लाखों का सामान चोरी
जिले के शहर टोहाना में चोरों के बढ़ते आतंक से लोगों में दहशत का माहौल है। चोरों ने एक ही रात में शहर में तीन मकानों के ताले तोड़कर वहां से लाखों का सामान चोरी कर लिया।
पहले मामले में पुलिस ने टोहाना के प्रताप कॉलोनी निवासी सुरेन्द्र कुमार की शिकायत पर चोरी का केस दर्ज किया है। उसने बताया कि 14 फरवरी को वह परिवार के साथ बाहर गया हुआ था। 16 फरवरी को उसके पड़ोसी ने उसके मकान के ताले टूटे होने के बारे में सूचना दी। वह घर पहुंचा तो देखा कि उसके मकान के सारे ताले टूटे हुए थे। कमरों में अलमारी खुली पड़ी थी और सामान बिखरा पड़ा था। जब उसने सामान की जांच की तो पाया कि चोर उसके मकान से 35 हजार की नकदी, दो तोले सोने की चूड़ियां, अढ़ाई तोले सोने की श्रृंगार पट्टी, 2 तोले सोने की 3 अंगूठियां, 2 तोले सोने की चैन, 250 ग्राम चांदी के गहने सहित काफी सामान गायब था।
दूसरे मामले में पुलिस को दी शिकायत में टोहाना के गांधी नगर निवासी जसबीर कौर ने बताया कि वह किसी काम से बाहर गई हुई थी। 16 फरवरी को सुबह जब वह वापस घर लौटी तो देखा कि उसके मकान के बाहर का ताला टूटा हुआ था। जब वह अंदर गई तो कमरे में अलमारी खुली हुई थी और सारा सामान बिखरा पड़ा था। जब उसने सामान की जांच की तो पाया कि उसके मकान से 20 हजार की नकदी, सोने के कांटे, सोने की बालियां सहित काफी सामान गायब था।
एक अन्य मामले में मामले में पुलिस को दी शिकायत में टोहाना के प्रताप कॉलोनी निवासी रणजीत सिंह ने कहा कि रात को अज्ञात चोर उसके मकान में घुस गए। उस समय मकान पर कोई नहीं था। रात करीब 3 बजे उसके पड़ोसी ने दरवाजे की आवाज सुनी तो वे बाहर आ गए। उन्होंने देखा कि उसके मकान का गेट खुला हुआ था और युवक मोटरसाइकिल पर जा रहे थे। इस पर पड़ोसी ने उसे फोन पर सूचना दी। सूचना मिलते ही वह घर आया तो पाया कि अज्ञात चोर उसके मकान से चांदी व सोने के गहने, 4 घड़ियां सहित करीब 50 हजार का सामान गायब था। पुलिस ने तीनों मामलों में केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।




