रास्ता रोककर धारदार हथियार से हमला, दो पर केस दर्ज
राजगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र के इंगले काॅलोनी में रास्ता रोककर युवक पर दो लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे गंभीर चोटें लगी। पुलिस ने शनिवार को आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार ग्राम बेड़ाकापुरा निवासी विक्रमसिंह (21) पुत्र प्रेमसिंह गुर्जर ने बताया कि पुराने विवाद को लेकर बीती रात इंगले काॅलोनी में जीतू उर्फ जितेन्द्रसिंह पुत्र रमेशचंद गुर्जर और एक अन्य ने रास्ता रोककर गालियां दी, विरोध करने पर उन्होंने मारपीट की और धारदार नुकीली चीज से हमला कर दिया, जिससे गंभीर चोटें लगी। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 341, 294, 323, 324, 506 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।




