• December 27, 2025

सीबीआई जांच कराने को लेकर बीएमएस का विशाल धरना प्रदर्शन

 सीबीआई जांच कराने को लेकर बीएमएस का विशाल धरना प्रदर्शन

अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ की ओर से गुरुवार को धनबाद के पुलिस लाइन स्थित सीएमपीएफ कार्यालय के समक्ष सीएमपीएफ में हुवे करोड़ों रुपये के घोटाले के विरोध में विशाल विरोध प्रदर्शन किया गया है।

अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष जयनाथ चौबे ने बताया कि वर्ष 2014-2015 और वर्ष 2017 में लगभग 769.67 करोड़ रुपये का घोटाला किया गया। जिसकी जांच सीबीआई से कराने की हम मांग कोयल मंत्रालय से कर रहे है।

उन्होंने बताया कि विगत वर्ष 2023 में भी सीएमपीएफ में हुए घोटाले के विरोध में रांची स्थित कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया गया था और आज भी सीएमपीएफ के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया जा रहा हैं। इस प्रदर्शन के जरिए हम मांग कर रहे हैं की लगभग 769.67 करोड़ रुपये के इस घोटाले की जांच सीबीआई से कराई जाएऔर उस पैसे को सीएमपीएफ को वापस किया जाए। साथ ही इस घोटाले में संलिप्त दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *