• January 3, 2026

भागलपुर में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन, चार गिरफ्तार

 भागलपुर में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन, चार गिरफ्तार

जिले के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के परबत्ती मुहल्ले से पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है। इस दौरान अवैध हथियार का जखीरा, हथियार बनाने वाले उपकरण बरामद करते हुए 04 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उक्त आशय की जानकारी मंगलवार को एसएसपी आनंद कुमार ने एक प्रेस वार्ता के दौरान दी।

एसएसपी ने बताया कि बीते सोमवार को विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र अंतर्गत एक मिनी गन फैक्ट्री के बारे में सूचना मिली। सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए एक पुलिस टीम गठित की गई। टीम ने विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के इमामबाड़ा के पास स्थित मो० सलाउद्दीन के घर विधिवत छापामारी की । छापामारी में कुल 04 लोगों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार लोगों में मो सलाउद्दीन, राजा उर्फ तनवीर आलम, मो० फैजीउर रहमान और मो० आशीफ शामिल हैं। इस दौरान जब्त किए गए सामानों में पिस्टल 2, रिवाल्वर 1, कारतूस 7.65 एम एम 51, देशी कट्टा 03, कारतूस 7.62 एम एम 22, एयर गन 1, कारतूस 08 एम एम 1, दोनाली बंदूक 1, कारतूस 6.36 एम एम 03, मैगजीन 08, कारतूस 70 एम एम 06, 9 एम एम का गोली रखने वाला डब्बा 01, ग्राईंडर 02, कटर (ड्रीलिंग मशीन), 02 चीमटा, 06 छेनी पेचकश 12 इत्यादि शामिल हैं।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *