अनियंत्रित मोटरसाइकिल पैराविट से टकराया, 2 की मौत

जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित टिकरी के पास एक मोटरसाइकिल के अनियंत्रित होकर पैराविट के साथ टकराने से दो युवकों की मौत हो गई है।
जानकारी अनुसार गत देर रात्रि को दो युवक मोटरसाइकिल नंबर जेके14जे-8839 पर सवार होकर किसी काम के सिलसिले में जम्मू की ओर जा रहे थे कि अचानक टिकरी क्षेत्र में मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गया तथा एक पैराविट के साथ जा टकराया, जिसमें यह दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। टिकरी चौकी इंचार्ज एसआई साहिल चिब को इसकी जानकारी मिली तो वह तुरंत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा दोनों युवकों को जीएमसी उधमपुर में पहुंचाया।
जहां डॉक्टरों द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इस दुर्घटना में मारे गए युवकों की पहचान रिंकू (19) निवासी वार्ड नंबर-7, सुक्की करलाई तथा सचिन (23) वर्ष निवासी वार्ड नंबर-17 क्रिश्चियन कॉलोनी के रूप में की गई है। वहीं पुलिस ने दोनों युवकों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए तथा इस संबंध में पुलिस स्टेशन रैंबल में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
