• October 21, 2025

कांग्रेस चुनाव समिति की पहली बैठक 12 फरवरी को, झारखंड प्रभारी भी रहेंगे मौजूद

 कांग्रेस चुनाव समिति की पहली बैठक 12 फरवरी को, झारखंड प्रभारी भी रहेंगे मौजूद

नवगठित झारखंड प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति की पहली बैठक 12 फरवरी को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित की गई है।

रविवार को प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति ने बताया कि बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर उपस्थित रहेंगे। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर करेंगे।

सोनाल शांति ने बताया कि बैठक के बाद चुनाव समिति के सदस्य विभिन्न लोकसभा के इच्छुक प्रत्याशियों से भी मुलाकात करेंगे। चुनाव समिति में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर,विधायक दल नेता आलमगीर आलम, डॉ. अजय कुमार,डॉ. रामेश्वर उरांव ,सुबोध कांत सहाय, प्रदीप बालमुचू, सुखदेव भगत, गीता कोड़ा, बंधु तिर्की, जलेश्वर महतो, शहजादा अनवर, फुरकान अंसारी, बन्ना गुप्ता, बादल पत्रलेख,श्री प्रदीप यादव, प्रणव झा, दीपिका पांडे सिंह, काली चरण मुंडा, केशव महतो कमलेश, बृजेंद्र सिंह, रमा खलको, अशोक चौधरी, भीम कुमार, सुल्तान अहमद, बिमला कुमारी, मणि शंकर, निरंजन पासवान, अमूल्य नीरज खलको,सतीश रजक प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष अभिजीत राज, गुंजन सिंह,आमिर हाशमी, नेली नाथन शामिल है।

शांति ने बताया कि बैठक में मुख्य रूप से आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर गहन चर्चा एवं विचार विमर्श किया जाएगा तथा लोकसभा चुनाव में पार्टी के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए एक पूरी रूपरेखा तय की जाएगी। केंद्र की भाजपा सरकार की विफलताओं को किस तरह से जनता के सामने रखा जाए ताकि जनता मोदी सरकार द्वारा फैलाए गए झूठ के आडंबर की सच्चाई जान सके, इस पर भी पूरा मंथन किया जाएगा।

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *