होलसेल सब्जी मंडी के चुनाव 21 फरवरी होंगे: गुड्डा
उधमपुर होल सेल मंडी के महासचिव अजय कुमार गुड्डा द्वारा एक प्रैस वार्ता की गई, जिसमें उन्होंने कहा कि वर्तमान होल सेल सब्जी मंडी कमेटी का कार्यकाल इस महीने समाप्त हो रहा है जो की 3 वर्ष का था। वहीं इसको लेकर नए चुनाव करने की घोषणा की जा रही है।
उन्होंने बताया कि 15 फरवरी से नामांकन पत्र लिए जा सकते हैं। उन्हें 18 फरवरी तक भरा जा सकता है। वहीं 20 फरवरी तक नाम वापस लिए जा सकते हैं तथा 21 फरवरी को मतदान होगा और मतदान के तुरंत बाद वोटों की गिनती होगी और परिणाम घोषित किया जाएगा। यह चुनाव प्रधान व महासचिव पद के लिए होंगे तथा वह अपनी 11 सदस्य कमेटी गठित कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि उनकी कमेटी ने अपने कार्यकाल में होलसेल सब्जी मंडी की कायाकल्प की। उन्होंने इसे पक्का किया। पानी, बिजली नहीं थी वह यहां पर लाई गई। सफाई का प्रबंध किया गया तथा एक सराय बनाई गई ताकि ड्राइवर व अन्य सब्जी वाले वहां पर रह सकें। उन्होंने आशा व्यक्त की कि नई कमेटी जो गठित होगी, वह भी यहां के समस्याओं को हल करने के लिए कार्य करती रहेगी।




