पत्नी की हत्या के बाद पति ने की आत्महत्या
बीछवाल पुलिस थाना क्षेत्र के करणीनगर इलाके में पत्नी की हत्या के बाद पति द्वारा आत्महत्या का मामला सामने आया है। यहां किराए के मकान में रहने वाला दम्पती मृत पाया गया है। मृतकों की पहचान झूंझुनू हाल बीकानेर निवासी 27 वर्षीय अमित पूनिया व पूनम पूनिया पत्नी अमित के रूप में हुई है। अमित का शव फांसी के फंदे से झूला हुआ मिला। वहीं पूनम का शव पलंग पर पड़ा था। दोनों एक तीन वर्षीय बच्ची है, जो रोती हुई मिली।
एडिशनल एसपी दीपक शर्मा ने पूनम के मर्डर की पुष्टि की है। शर्मा ने बताया कि पूनम का शव देखकर आत्महत्या नहीं लग रही। अनुमान है कि अमित ने पूनम का मुंह तकिए से दबाकर उसकी हत्या की, बाद में खुद फांसी झूल गया। बताया जा रहा है कि दोनों यहां प्राइवेट नौकरी करते थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिजनों को सूचित किया गया है।






