• December 27, 2025

ज्ञानवापी मंदिर में पूजा के विरोध में बंद का लखनऊ में दिखा असर

 ज्ञानवापी मंदिर में पूजा के विरोध में बंद का लखनऊ में दिखा असर

वाराणसी के ज्ञानवापी मंदिर में पूजा कार्य का विरोध कर रहे अंजुमन इन्ते जामिया मसाजिद की ओर से घोषित उत्तर प्रदेश बंद का लखनऊ में थोड़ा असर दिखा। कुछ व्यापारी संगठनों ने लखनऊ में उत्तर प्रदेश बंद का समर्थन करते हुए दुकानों को बंद कराया। ठाकुरगंज, चौक, अकबरी गेट, सआदतगंज, अमीनाबाद सहित तमाम स्थानों पर सुबह से अपराह्न एक बजे तक बाजार क्षेत्र की अधिकांश दुकानें बंद रही।

ज्ञानवापी मंदिर में पूजा की अनुमति से अंजुमन इन्ते ज़ामिया मसाजिद वाराणसी के पदाधिकारी ने नाखुश हो कर प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर मुस्लिम व्यापारियों से अपनी दुकानों को बंद करने का आह्वान किया। लखनऊ में बड़े आवासीय क्षेत्रों को छोड़ दिया जाये तो इसका असर मुस्लिम बहुल्य क्षेत्रों के बाजारों पर रहा। शहर की बड़ी मीट, बिरयानी, कपड़ों, जूतों, बर्तनों की दुकानें बंद मिलीं।

बारुदखाना में बिरयानी का धंधा करने वाले कलीम ने कहा कि दुकानें बंद करने से उनका खुद का नुकसान होता है। बावजूद इसके व्यापारी भाईयों के अपील पर और अंजुमन इन्ते ज़ामिया मसाजिद वाराणसी के आह्वान पर दुकान आज बंध रखी है। लखनऊ में और साथियों से भी दुकानों और धंधे को बंद रखने के लिए कहा गया था। मेडिकल के अपने दुकानदार भाईयों ने भी दुकानें बंद रखी हैं।

लखनऊ में दुकानों के बंद के दौरान यूपी पुलिस के तमाम अधिकारी सड़क पर निगरानी रखते हुए मिले। पुलिस अधिकारियों के साथ स्थानीय थानों के पुलिसकर्मी सुरक्षा इंतजाम को सम्भाले हुए थे। मुस्लिम बहुल्य क्षेत्रों के तिराहों, चौराहों पर पुलिसकर्मियों ने पूरी तरह से सख्ती बरतते हुए मोर्चा सम्भाले रखा।

उल्लेखनीय है कि ज्ञानवापी मामले को लेकर कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने प्रदेश में सतर्कता बरतने के निर्देश दिए थे। सभी मस्जिदों पर पुलिस फोर्स तैनात की गई थी। सोशल मीडिया पर रखी जा रही विशेष निगरानी रखी जा रही थी।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *