मुरादाबाद में प्रीपेड मीटर के लिए सर्वे शुरू, अगस्त से लगाए जाएंगे मीटर

विद्युत विभाग ने मुरादाबाद मंडल में प्रीपेड मीटर लगाने के लिए सर्वे शुरू करा दिया है। मंडल में आने वाले पांचों जिलों में इंटेली स्मार्ट कंपनी को सर्वे की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मुरादाबाद महानगर में तेजी से काम चल रहा है। इसके बाद देहात की बारी है। विद्युत निगम के अधिकारियों की मानें तो अगस्त तक मुरादाबाद शहर में प्रीपेड मीटर लगने शुरू होंगे।
मुरादाबाद के बाद मंडल के दूसरे जिलों में काम शुरू होगा। निजी कंपनी शहरी इलाकों में 5जी नेटवर्क व आर्मर्ड केबिल वाले स्थानों को चिह्नित कर रही है। जहां आर्मर्ड केबिल नहीं हैं वहां लगाए जा रहे हैं। उपभोक्ताओं के घर से सामान्य मीटर हटाकर प्रीपेड मीटर लगाने के लिए स्टाफ को भी ट्रेनिंग दी जा रही है। पहले ट्यूबवेल कनेक्शन पर प्रीपेड मीटर लगाए गए, इसमें आईटीआई व पॉलीटेक्नीक के विद्यार्थियों को भी प्रशिक्षण दिया गया। अब यही कार्य घरेलू कनेक्शन पर किया जाएगा। यह जानकारी विद्युत निगम द्वारा दी गई है।
