• December 27, 2025

राजस्थान के आधा दर्जन जिलों में मेघगर्जना के बीच हुई हल्की बारिश

 राजस्थान के आधा दर्जन जिलों में मेघगर्जना के बीच हुई हल्की बारिश

पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण राजस्थान के बीकानेर, हनुमानगढ़, चूरू, श्रीगंगानगर, सीकर और झुंझुनूं के कई इलाकों में बुधवार सवेरे मेघ गर्जना के साथ हल्की रिमझिम बारिश हुई। बारिश ने उन किसानों के लिए चिंता बढ़ा दी है, जिसने खेतों में अब सरसों की फसलें पक कर तैयार हो गई या कटाई शुरू हो गई है।

जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक प्रदेश में आगामी दिनों में दो बैक टू बैक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। पहला पश्चिमी विक्षोभ बुधवार को सक्रिय हुआ है। पश्चिमी विक्षोभ का मुख्य प्रभाव प्रदेश के उत्तर पश्चिमी और उत्तरी भागों में हल्की बारिश के रूप में होने की संभावना है। दूसरा पश्चिमी पश्चिमी विक्षोभ तीन-चार फरवरी को सक्रिय होगा। इसके प्रभाव से तीन-चार फरवरी को जयपुर संभाग, जोधपुर, भरतपुर, बीकानेर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं पर हल्की बारिश होने की संभावना है। मौसम केन्द्र जयपुर के मुताबिक बीकानेर के लूणकरणसर में देर रात आसमान में बादल छाने के बाद बुधवार तड़के बारिश हुई। हनुमानगढ़ के भादरा, चूरू के सिद्धमुख क्षेत्र में सुबह बारिश होने के बाद हल्का कोहरा छाया रहा। सीकर के फतेहपुर में बादलछाने के बाद हल्की बारिश हुई। मौसम केन्द्र जयपुर की रिपोर्ट के अनुसार बीकानेर के खाजूवाला में 2.5, छतरगढ़ में 2, गंगानगर के घड़साना में 1, सादुलशहर में 1 और हनुमानगढ़ में 1 मिमी बारिश हुई।

दूसरी तरफ जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, जालोर, सिरोही, पाली, अजमेर, टोंक, भीलवाड़ा के अलावा उदयपुर, कोटा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, झालावाड़ में बुधवार को आसमान में हल्के बादल रहे। बादल के कारण इन शहरों में न्यूनतम तापमान एक से दो डिग्री सेल्सियस तक बढ़ गया। माउंट आबू में भी न्यूनतम तापमान बढ़कर चार डिग्री सेल्सियस पर आ गया। जोधपुर में न्यूनतम तापमान चार डिग्री बढ़कर 16.4, कोटा में 15.7, जैसलमेर में 15, चूरू में 10.5 डिग्री सेल्सियस मापा गया। जयपुर में सुबह मौसम साफ रहा और हल्की धूप रही। अलवर में सुबह हल्का कोहरा रहा। धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर के आसमान में हल्के बादल रहे।

मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पिछले 24 घंटों में बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू व झुंझुनूं जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हुई है। सर्वाधिक बारिश हनुमानगढ़ में पांच मिमी हुई है। एक फरवरी को भी राज्य के उत्तरी भागों में हल्की बारिश होने की संभावना है। शेष भागों में मौसम साफ रहेगा।

प्रदेश के अजमेर में 14.5, भीलवाड़ा में 11.4, वनस्थली में 11, अलवर में 7.4, जयपुर में 12.4, पिलानी में 8.6, सीकर में 9.2, कोटा में 13.1, बूंदी में 9, चित्तौड़गढ़ में 9, डबोक में 10.4, बाड़मेर में 12.4, पाली में 9.8, जैसलमेर में 14.8, जोधपुर में 12.5, फलोदी में 12.4, बीकानेर में 11.6, चूरू में 9.4, श्रीगंगानगर में 8.3, धौलपुर में 8.9, नागौर में 8, टोंक में 7.8, बारां में 10.8, डूंगरपुर में 12.7, हनुमानगढ़ में 10.6, जालोर में 10.7, सिरोही में 7.4, सवाई माधोपुर में 7.5, फतेहपुर में 8.8, करौली में 9.3, बांसवाड़ा में 8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान मापा गया है।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *