करीब दो माह के शुष्क मौसम के उपरांत पहाड़ों पर हुई बर्फबारी व मैदानी क्षेत्रों में हल्की बारिश
लगभग दो महीने के शुष्क मौसम के उपरांत मंगलवार दोपहर उपरांत शुरू हुई हल्की बारिश व पहाड़ों पर बर्फबारी का सिलसिला रातभर जारी रहा, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली। इससे मौसम में कुछ बदलाव देखने को मिला तथा पड़ रही कड़ाके की ठंड से लोगों को कुछ हद तक राहत मिली है। तापमान में भी काफी सुधार देखने को मिला है।
नत्थाटॉप, सुद्धमहादेव, मानतलाई व अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात हुआ तथा अभी भी यह सिलसिला जारी है। उम्मीद जताई जा रही है कि बर्फबारी होने से जो पानी के स्रोत सूख गए थे उनमें दोबारा से पानी निकल आएगा तथा काफी हद तक पानी की कमी दूर हो सकेगी।
पिछले करीब दो माह से जारी शुष्क मौसम के कारण लोग काफी संख्या में बीमार हो रहे थे लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि इस बारिश से सर्दी, बुखार, जुकाम जैसी बीमारियों से छुटकारा मिलेगा।
दूसरी ओर मौसम के करवट बदलते ही विद्युत के अघोषित कटों का सिलसिला प्रारंभ हो गया। गत दिन दोपहर को गई बिजली देर शाम को बहाल हुई तो उसके उपरांत हर आधे व एक घंटे बाद बिजली आ-जा रही थी, जिससे लोगों भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। बिजली के कटों का सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा।
शुष्क मौसम के कारण गेंहु की फसल लगभग तबाह होने के कगार पर पहुंच गई थी जिसे इस बारिश से कुछ राहत मिलेगी। किसानों में थोड़ी सी आशा जगी है कि कुछ ना कुछ फसल खेतों से पैदा होगी।






