बंजार में अढ़ाई मंजिला मकान जलकर राख
कुल्लू की बंजार तहसील के अंतर्गत हुए अग्निकांड में अढ़ाई मंजिला मकान राख के ढेर में तबदील हो गया है। राहत की बात यह रही कि अग्निकांड में पशुधन का कोई नुकसान नहीं हुआ।
अग्निकांड की घटना मंगलवार देर रात उस दौरान हुई जब बाहु के समीपवर्ती गांव तूंन में सुरेंद्र सिंह व अमरचंद पुत्र गण टैक के रिहायशी मकान में अचानक आग की लपटें उठने लगी। 10 कमरों के मकान में आग तेजी से फैल गई।
आग की सूचना मिलते ही अग्निशमन दल मौका पर पहुंच गया और स्थानीय लोगों की मदद से आग को बुझाने का प्रयास तेज कर दिए लेकिन मकान में लकड़ी का इस्तेमाल अधिक होने के कारण अढ़ाई मंजिला मकान को बचाया नहीं जा सका।
आग के कारण करीब 40 लाख रुपए के नुकसान होने का अनुमान है। आग के कारणों का पता नहीं लग पाया है। आग की सूचना मिलने के बाद राजस्व विभाग की टीम मौका पर पहुंच गई है।






