शोभायात्रा के लिए घर-घर बांटे आमन्त्रण पत्र
अयोध्या स्थित राम मंदिर में आने वाली 22 जनवरी को श्रीराम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान जनपद के अछल्दा कस्बा के हरीगंज बाजार तिराहा स्थित हनुमान मंदिर में विशेष धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। इस एतिहािसक अवसर पर विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसमें आकर्षक झांकियां होंगी। शोभायात्रा निकालने से पूर्व शुक्रवार को पीला आमंत्रण पत्र देते हुए कार्यक्रम को ऐतिहासिक रूप देने की अपील लोगों से की गई।
श्रीराम जन्म भूमि आयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के दौरान भव्य शोभायात्रा निकाली जाने की तैयारियां जोरदारी से चल रही है। कस्बे के प्रमुख स्थानों पर होडिंग लगाई गई हैं। शोभायात्रा प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन सुबह हनुमान मंदिर हरीगंज तिराहे से 10 बजे शुरू होगी। यह यात्रा ब्लाक रोड होते हुए ब्लाक चौराहा, फफूंद रोड, सराय बाजार, नहर बाजार, नेविलगंज नदी से वापस स्टेशन रोड होती हुए मंदिर पर आकर समाप्त होगी। इसके आमंत्रण का पीला कार्ड जय श्रीराम के नारों के बीच अखिलेश शर्मा अपने सहयोगी के साथ घर-घर देते हुए चल रहे हैं।





