बाबू मुकुट बिहारी लाल जैन सेवा न्यास ने सुरेश जैन को सम्मानित किया
बाबू मुकुट बिहारी लाल जैन सेवा न्यास ने तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी मुरादाबाद के कुलाधिपति सुरेश जैन को रामलला प्राण प्रतिष्ठा के लिए आमंत्रण मिलने पर शुक्रवार को सम्मानित किया।
बाबू मुकुट बिहारी लाल जैन सेवा न्यास के अध्यक्ष पवन कुमार जैन और सचिव नमन जैन ने कहा कि सुरेश जैन ने अपनी कर्मशीलता एवं वचनबद्धता से स्वच्छ नीयत और नीति का पालन करते हुये देश विदेश में विशिष्ट पहचान बनाई है। आज आपकी कर्मशीलता के परिणाम स्वरूप तीर्थकर महावीर विश्वविद्यालय देश के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में अपनी एक अलग पहचान रखता है। सेवा न्यास आपकी कर्मशीलता को बारम्बार नमन करता है। आपका समाज के प्रत्येक व्यक्ति के प्रति अत्यंत सहज एवं सरल व्यवहार आपके अत्यंत उदार व्यक्तित्व का परिचायक है। तीर्थकर महावीर विश्वविद्यालय के मेडिकल कॉलेज में रोगियों की निस्वार्थ सेवा आपके उदारमना व्यक्तित्व का ही घोतक है।




