• December 28, 2025

पीएम के आह्वान पर समाजसेवी दिनेश अग्रवाल ने मंदिर स्वच्छता अभियान चलाया

 पीएम के आह्वान पर समाजसेवी दिनेश अग्रवाल ने मंदिर स्वच्छता अभियान चलाया

भाजपा नेता सह बाल्मीकि नगर लोकसभा के भावी उम्मीदवार दिनेश अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर मंदिर स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के तहत गंडक पार ठकराहा पंचायत में श्री राम जानकी मंदिर का अपने कार्यकर्ताओं के साथ सफाई अभियान चलाया।

सफाई अभियान के बाद अग्रवाल ने सात दिवसीय श्री राम खिचड़ी महाप्रसाद आयोजन के तहत दलित बस्तियों में क्रमशः पकड़ी (मुसहर टोली) बेलवारी पट्टी तथा जनेउआ में अपने कार्यकर्ताओं के साथ एक मुट्ठी दाल तथा एक मुट्ठी चावल का श्री राम का नारा देकर मांगा। साथ ही श्री राम जन्मभूमि अयोध्या धाम का निमंत्रण घर घर जाकर दिया।

दिनेश अग्रवाल ने लोगों से 22 जनवरी को श्री राम मंदिर के भव्य उद्घाटन के दिन दीपावली जैसा त्योहार मनाने का आह्वान किया। उसके बाद उन्होंने घर घर से मांगे एक मुट्ठी दाल और एक मुट्ठी चावल का सम्मिश्रण करके श्रीराम खिचड़ी महाप्रसाद बनाया। श्री राम खिचड़ी महाप्रसाद बना करके दलित समाज के लोगों के साथ बैठकर महाप्रसाद का भोग लगाया तथा लोगो से आशीर्वाद लिया।

दिनेश अग्रवाल ने ग्रामवासियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के योजनाओं के बारे में बताते हुए बिंदूवार सभी योजनाओं तथा संजीवनी कार्ड से होने वाले लाभ पर पर प्रकाश डाला ।

उन्होंने श्री राम जन्मभूमि पर प्रकाश डालते हुए बताया कि 500 वर्षों बाद हम सभी के आराध्य भगवान श्री राम एवं माता सीता रानी का प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाला है। राम और सीता के प्राण प्रतिष्ठा से देश में अपार हर्ष व्याप्त है। देश के विभिन्न कोनों में भगवान श्री राम एवं माता सीता रानी के लिए पूजा अर्चना भी किया जा रहा है। चंपारण में भी 22 जनवरी को दीपावली मनाकर श्री राम भगवान के प्राण प्रतिष्ठा से खुशी मनायी जायेगी।

उन्होंने भितहा स्थित मां जानकी तथा शिव मंदिरों में भी दीपक जलाया तथा जय श्रीराम का नारा लगाते हुए मुड़ाडीह बाजार में झंडा पताका तथा जय घोष के साथ निमंत्रण पत्र बांटा और अयोध्या धाम चलने के लिए ग्रामीणों को आह्वान किया।

इस दौरान मेरा स्वाभिमान संस्था के संयोजक जितेंद्र कुमार,पंचायत प्रमुख प्रेम शंकर सिंह,अशोक राव, प्रेम किशोर,नरेश यादव,सनी कश्यप,दीपक गुर्जर,मंजर आलम, स्थानीय ग्रामीण पिंटू सिंह,दीपू तिवारी, नारो देवी,राजाराम, रामा ठाकुर,नगीना राम इत्यादि तमाम लोग उपस्थित रहें।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *