• December 28, 2025

नमामि गंगे योजना की जागरूकता के लिए गंगा दौड़ का हुआ आयोजन

 नमामि गंगे योजना की जागरूकता के लिए गंगा दौड़ का हुआ आयोजन

राज्य स्वच्छ गंगा मिशन, नगर विकास एवं आवास विभाग, झारखंड रांची द्वारा नमामि गंगे योजना अंतर्गत प्रचार प्रसार एवं व्यापक जन जागरूकता हेतु 15 से 17 जनवरी तक विशेष अभियान चलाया गया।

उपायुक्त सह अध्यक्ष जिला गंगा समिति चंदन कुमार द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार बुधवार को छत्तरमांडू स्थित व्यवहार न्यायालय से गंगा दौड़ का आयोजन किया गया। मौके पर उपविकास आयुक्त रोबिन टोप्पो, जिला आपूर्ति पदाधिकारी रंजीता टोप्पो, नोडल पदाधिकारी नमामि गंगे योजना सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉक्टर असीम कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कनक तिर्की, जिला खनन पदाधिकारी नितेश कुमार, जिला योजना पदाधिकारी समीर कुल्लू, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद मनीष कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी रीना कुजूर, जिला खेल पदाधिकारी मार्कस हेंब्रम, अंचल अधिकारी रायगढ़ सत्येंद्र कुमार सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों, कर्मियों सहित जिलेवासियों ने गंगा दौड़ में भाग लिया।

दौड़ भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा से सदर अस्पताल, नगर परिषद कार्यालय, जिला परिषद होते हुए टाउन हॉल से इंडोर स्टेडियम के उपरांत समाहरणालय परिसर में समाप्त हुई। मौके पर उपविकास आयुक्त ने सभी को नमामि गंगे योजना के उद्देश्यों के प्रति जानकारी देते हुए सभी से नदियों तथा अन्य जल स्रोतों को स्वच्छ रखने एवं अन्य लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करने, यत्र तत्र कूड़ा कचरा ना फेंकने, शौचालय का प्रयोग करने, एक बार इस्तेमाल की जाने वाली प्लास्टिक से बने वस्तुओं का प्रयोग न करने आदि की अपील की।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *