• December 27, 2025

खाटू श्याम मंदिर से पैसे चुराने वाला आरोपित गिरफ्तार

 खाटू श्याम मंदिर से पैसे चुराने वाला आरोपित गिरफ्तार

खाटू श्याम मंदिर से पैसे चोरी करने वाले आरोपित को क्राइम ब्रांच सेंट्रल प्रभारी दीपक लोहान की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित का नाम संदीप है जो राजस्थान के भरतपुर एरिया का रहने वाला है। फिलहाल गुड़गांव के नाहरपुर में रह रहा था।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने शनिवार को बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर आरोपित को चोरी का मंगलसूत्र बेचने की कोशिश करते गिरफ्तार किया है। आरोपित को थाने लाकर मामले में गहनता से पूछताछ की गई तो सामने आया कि आरोपित बहुत ही शातिर किस्म का चोर है। उसने आदर्श नगर एरिया में स्थित श्याम कॉलोनी में खाटू श्याम मंदिर से 30-31 दिसंबर की रात 15000 रुपये चोरी किए थे। इसके अलावा आरोपित ने एक घर से मंगलसूत्र और सोने की चेन चोरी की थी। एक जगह से गाड़ी का टायर व रिम, एक पुजारी से चांदी का लोटा, मोटरसाइकिल इत्यादि चोरी किया था। आरोपित के खिलाफ चोरी के तीन मुकदमे आदर्श नगर थाने में, दो सेंट्रल तथा एक मुकदमा सेक्टर 8 में दर्ज है।

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपित नशा करने का आदी है और नशे की आपूर्ति के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम देता है। आरोपित के कब्जे से चोरी किए गए सामान में से 1 मोटरसाइकिल, 1 सोने का मंगलसूत्र तथा बेचे गए सामान से प्राप्त पैसों में से 34000 रुपये बरामद किए गए हैं। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपित को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *