• December 27, 2025

बर्थडे पार्टी मनाकर लौट रहे युवकों पर हमला, एक की हालत गंभीर

 बर्थडे पार्टी मनाकर लौट रहे युवकों पर हमला, एक की हालत गंभीर

गांव सोतई में बर्थडे पार्टी मनाकर घर लौट रहे तीन युवकों पर लाठी-डंडों और ईट पत्थरों से हमला कर दिया। घायलों का आरोप है कि एक युवक को हमलावरों ने दो घण्टे तक बंधक बना लिया और बुरी तरह से पीटकर उसे अधमरा कर दिया। घटना के इन तीनों घायलों को बादशाह खान सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से एक घायल युवक की हालत गंभीर होने पर उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज के लिए रेफर कर दिया है।

इस हमले में घायल मनोज ने बताया कि वह रात को गांव के ही एक दोस्त के घर पर बर्थडे पार्टी बनाकर रात लगभग 11 बजे बाइक पर घर लौट रहे थे। बाइक पर उनके साथ उसके दो चचेरे भाई दिनेश और बॉबी भी थे कि तभी रास्ते में उन्हें कुछ लोगों ने रोक लिया और उन पर लाठी डंडों, ईट-पत्थरों और लात घूसों से हमला बोल दिया। मनोज ने बताया कि उसने उन हमलावरों से अपने दोनों चचेरे भाईयों का बचाया और एक भाई को लेकर वह बाइक पर बैठ निकल गया, उसे लगा कि उसका चचेरा दूसरा भाई दिनेश मौके से जान बचाकर भाग गया है, लेकिन उसे उन हमलावरों ने भागने ही नहीं दिया, उसे पकड़ लिया था।

लगभग दो घण्टे तक उसे उन्होंने बंधक बना कर बुरी तरह से पीट-पीटकर अधरा कर दिया, इसके बाद जब उन्हें लगा कि दिनेश की जान जा सकती है तो उन्होंने अपने बचाव में पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर जानकारी दी। वहीं दो घायल दिनेश ऑर बॉबी की मां मंजू ने बताया कि उन्हें पुलिस की सूचना के बाद यह जानकारी मिली थी कि उनके बेटों के साथ झगड़ा हुआ था और एक बेटा गांव के पास बनी कालोनी में घायल अवस्था में पड़ा है, जिसके बाद वह मौके पर बेटे दिनेश को लेने के लिए पहुंची थी।

वहीं इस मामले में थाना प्रभारी बंसत ने जानकारी देते हुए बताया कि बर्थडे पार्टी मनाते समय शराब पीकर शेर मचाने को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हुआ था, जिसके चलते एक पक्ष से दिनेश तो दूसरे पक्ष से लाला सिंह को काफी गंभीर चोटें आई है, फिलहाल दोनों का अलग-अलग इलाज चलन रहा है और इस मामले में दोनों पक्षों की तरफ से मामला दर्ज किया गया है, जांच चल रही है, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *