• December 28, 2025

बलिया में कानपुर की रहने वाली पाॅलीटेक्निक की छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान

 बलिया में कानपुर की रहने वाली पाॅलीटेक्निक की छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान

राजकीय महिला टाउन पाॅलीटेक्निक की छात्रा के बुधवार रात को हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या करने की खबर से सनसनी फैल गई। छात्रा ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है। जिसके आधार पर पुलिस छात्रा द्वारा आत्महत्या करने के पीछे प्रेम प्रसंग को वजह बता रही है।

कानपुर नगर के टेकवन थाना क्षेत्र के छेरवापुर की रहने वाली 18 वर्षीया छात्रा बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के अंतर्गत महिला टाउन पाॅलीटेक्निक में प्रथम वर्ष की छात्रा है। वह हॉस्टल के कमरा नम्बर ग्यारह में दो अन्य छात्राओं के साथ रहती है। उसकी एक पार्टनर छुट्टी पर घर गई है। जबकि दूसरी पार्टनर बुधवार रात के करीब साढ़े आठ बजे मेस में खाना खाने गई थी। जब वह खाना खाकर लौटी तो देखा कि कमरा अंदर से बंद है। काफी शोरगुल के बाद भी दरवाजा नहीं खुला तो उसने अन्य लड़कियों को बुलाया। साथ ही इसकी सूचना प्राचार्य सुनील कुमार सोनकर को दी। जिन्होंने पुलिस को सूचित किया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर प्रवेश किया तो अंदर का नजारा देख कर दंग रह गई। कानपुर की रहने वाली छात्रा अंशू पंखे से लटकी मिली। उसकी मौत हो गई थी। पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने गुरुवार को घटना के बारे में बताया कि छात्रा के कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है। यह सामने आया है कि लड़की का किसी युवक से प्रेम था। उससे संपर्क नहीं हो पा रहा था। इसके बाद उसने यह कदम उठाया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही उसके परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *